![]() |
यूपी का मौसम || पूर्वांचल से पश्चिम तक भारी बारिश का अलर्ट || जानें आपके जिले में कब होगी वर्षा |
Up Ka Mausam || Up Weather Update || Purvanchal Weather Update || UP Rain weather IMD forecast || एक सप्ताह से अधिक समय से मानसून उम्मीद के विपरीत व्यवहार कर रहा है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक उमस भरी गर्मी से आम जनजीवन बेहाल है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग की ओर से यह संभावना व्यक्त की गई है कि आने वाले तीन से चार दिनों में पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक भारी बारिश हो सकती है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की से सामान्य वर्षा की ही उम्मीद की जा रही है। लेकिन माना जा रहा है कि बारिश की फुहारें अगर थोड़ी कम भी पड़ेंगी, तो भी आने वाले कुछ दिनों में उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिल जाएगी।
पूर्वांचल के इन जिलों में जल्द होगी बारिश
पूर्वांचल में पिछले एक सप्ताह से दिन में तेज धूप खिल रही है। हालत यह हो जा रही है कि दोपहर में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल नजर आ रहे हैं। वह सिर्फ इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि पूर्वांचल में बारिश कब होगी? पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? गोरखपुर में बारिश कब होगी? वाराणसी में बारिश कब होगी? तो आपको बता दें कि अगले 24 से 48 घंटे के बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, बलिया, आजमगढ़, मऊ, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, समेत आसपास के कई जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी होगी बारिश
वहीं, मौसम विभाग के ताजा अपडेट पर नजर डालें तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मेरठ, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद समेत बुंदेलखंड के झांसी, ललितपुर व आसपास के जिलों में आने वाले कुछ दिनों में बारिश हो सकती है। इन जिलों में भी लोग गर्मी से बेहाल हैं। दोपहर में सड़कें सूनी हो जा रही हैं। कूलर पंखे बेअसर साबित हो रहे हैं। यहां के लोग भी केवल इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में बारिश कब होगी? हालांकि यहां गौर करने वाली बात यह है कि मानसून टर्फ लाइन अब उत्तर प्रदेश की ओर सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में सामान्य से अधिक वर्षा होने की उम्मीद की जा रही है।
खेती किसानी के लिए भी अच्छी साबित होगी बारिश
पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से किसान भी मानसून की बारिश का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, धान की रोपाई पूरी हो जाने के बाद से उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश बंद हो गई है। ऐसे में खेतों में पानी अब सूख रहा है या सूख चुका है। तमाम किसान निजी संसाधनों से पानी चला कर खेतों में पानी भर रहे हैं। लेकिन यह उन पर आर्थिक बोझ डाल रहा है। ऐसे में किसान भी यह आस लगाए बैठे हुए हैं कि मानसून सक्रिय हो जाए और खूब झमाझम बारिश हो। जिससे उनके खेतों में पानी भर जाए। अगर ऐसा होता है, तो उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर होगी।
0 Comments