Hot Posts

6/recent/ticker-posts

WhatsApp ला रहा अनोखा फीचर || नंबर डायल करना अब हो जाएगा और भी आसान || जानें क्या वाट्सएप का नया अपडेट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now
whatsapp-bringing-unique-feature-dialing-numbers-will-now-become-even-easier-new-update-whatsapp
WhatsApp ला रहा अनोखा फीचर || नंबर डायल करना अब हो जाएगा और भी आसान || जानें क्या वाट्सएप का नया अपडेट

WhatsApp New Updates 2024 || दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग एप वाट्सएप पर एक नया और अनोखा फीचर आने वाले दिनों में देखने को मिल सकता है। वाट्सएप की ओर से आ रहा है नया अपडेट नंबर डायलिंग से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि वाट्सएप के इस नए अपडेट से वाट्सएप पर कॉल करने के लिए किसी नंबर का आपके कांटेक्ट लिस्ट में जुड़ा होना या जोड़ना जरूरी नहीं होगा। इसके लिए आप वाट्सएप को खोलकर वहीं से सीधे नंबर डायल कर पाएंगे। वाट्सएप के इस नए फीचर के जरिये इन अप डायलर की सुविधा दिए जाने पर काम चल रहा है।

यूजर्स को कॉल टैब में मिलेगा ऑप्शन

बताया जा रहा है कि यूजर्स को यह सुविधा कॉल टैप में मिलेगी। कॉल टैप में ही एक ऑप्शन दिया जाएगा। इस कॉल टैप ऑप्शन पर क्लिक करने पर इन अप डायलर का उपयोग किया जा सकता है। बताया यह भी जा रहा है कि इसमें फोन नंबर टाइप करने के बाद यूजर्स उस नंबर को सेव कर सकते हैं। या सेव करने से पहले डायल भी कर सकते हैं। डायलर स्क्रीन में एक मैसेजिंग सशॉर्टकट भी मौजूद होगा। यदि यूजर्स डायल किए गए नंबर पर कॉल नहीं करना चाहता है, तो वह उसे पर केवल मैसेज भी भेज सकता है। इससे आने वाले दिनों में किसी को मैसेज भेजने के लिए आपको उसका नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बीटा टेस्टरों के प्लेस्टोर है यह नया अपडेट

बताया जा रहा है कि यह सुविधा मौजूदा समय में बीटा टेस्टरों के लिए उपलब्ध है। यह वाट्सएप बीटा पर मौजूद है। जिसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड भी किया जा सकता है। वहीं, बताया जा रहा है कि आम वाट्सएप यूजर्स के लिए इसे आने में अभी कुछ दिन लग सकते हैं। ऐसे में वाट्सएप इसे अभी टेस्ट कर रहा है। टेस्टिंग में अपेक्षित परिणाम आने के बाद इसे आम यूजर्स के लिए खोला जा सकता है। वहीं, जिन लोगों को वाट्सएप के इस नए अपडेट की जानकारी हो गई है या हो रही है। वह लगातार वाट्सएप या Google Play store पर जाकर इसकी तलाश कर रहे हैं। क्योंकि, इस फीचर के आने के बाद वाट्सएप उपयोग का नजरिया ही बदल जाने वाला है।

सबकी जरूरत बनता जा रहा है वाट्सएप

व्हाट्सएप की लोकप्रियता मौजूदा समय में सातवें आसमान पर है या कहें शिखर पर है। तमाम मैसेजिंग एप वाट्सएप का मुकाबला करने के लिए आए। लेकिन, वह टिक नहीं पाए। दरअसल वाट्सएप यूज करना बेहद ही आसान है। इस पर मैसेज टाइप करने से लेकर भेजने तक की प्रक्रिया बेहद आसान है। फोटो और वीडियो भी बेहद आसान तरीके से आप किसी मित्र को भेज सकते हैं। वहीं, अब तमाम सरकारी विभागों और निजी संस्थानों में भी वाट्सएप कामकाज का एक अभिन्न अंग बन गया है। ऐसे में वाट्सएप भी लगातार अपनी सेवा को अपडेट कर इसे यूजर फ्रेंडली बना रहा है। WhatsApp New Updates 2024, WhatsApp, मैसेजिंग एप वाट्सएप, Google Play store, वाट्सएप का नया अपडेट, वाट्सएप क्या है?

Post a Comment

0 Comments